बागपत। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी आरोपित को पहले से जानती है और सामूहिक दुष्कर्म की बात गलत है।
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि किशोरी बीती शुक्रवार देर रात अपनी मां के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी। देर रात को गांव का ही एक दूसरे समुदाय का युवक उनके घर में घुसा और परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद किशोरी को उठाकर एकांत जगह ले गया, जहां उसने पहले तो जबरन शराब पिलाई। फिर उसके साथ गांव के तीन युवकों ने बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपित आरिफ को गिरफ्तार (Arrested) कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित आरिफ पीड़िता को पहले से जानता था। दोनों अपनी मर्जी से एक साथ गये थे, लेकिन किसी ने उनको देख लिया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इंकार किया है।
सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में सुरक्षा बल तैनात कराकर लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील की गयी है।