जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण कर मुंबई में बलात्कार करने के आरोपित को पुलिस ने रविवार को इंदिरा चौक से गिरफ्तार (Arrested) कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस मामले में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक संतोष पांडे ने बताया कि बलात्कार का आरोपित इदरीश पुत्र जिब्राइल तसलीम घटना को अंजाम देने के बाद लगातार फरार चल रहा था।
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित इंदिरा चौक पर कहीं भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
किशोरी ने इस संदर्भ में कोतवाली में आरोपित के खिलाफ गत दिनों मुकदमा पंजीकृत कराया था। तब से पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी। घटना में वांछित एक आरोपित की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।









