उत्तर प्रदेश की हरदोई जिला पुलिस ने बलात्कार के बाद बालिका की हत्या करने वाले दरिदे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की माधोगंज इलाके में 18 दिसम्बर को विनीत दिवेदी नामक युवक ने सात वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। इस सिलसिले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में पुलिस ने गांव के कई खुराफाती युवकों की सूची बनाकर बारी-बारी पूछताछ की थी । इसी पूछताछ में पुलिस के हाथ यह आरोपी लगा।
लखनऊ: होटल रुद्रा इन में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, मुक्त कराई गईं युवतियां
उन्होंने बताया कि जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह बालिका को घर से अगवा करने के बाद वह उसे बाग ले गया और बलात्कार किया। पहचान होने के भय से उसने बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इंटरनेट पर अश्लील वीडियो देखने के बाद इस घटना को अंजाम दिया था।