इटावा। जनपद में साढ़े तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने घटना के छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को छह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना बढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत एक गांव में साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची के पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक के द्वारा मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की सूचना दी थी।
सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बढ़पुरा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। आरोपी युवक की गिरफ्तारी ने थाना से पुलिस की टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा हर संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में बीती रात पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को उदीमोड़ चौराहा भिंड रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक मोनू उर्फ शैलेंद्र भदौरिया पुत्र विजय कुमार ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची हर रोज उसके यहां पर खेलने आती थी।
इसी बात का लाभ उठाकर उसने मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद मासूम के प्राइवेट पार्ट से खून निकलने लगा और वह चिल्लाने लगी, जिससे घबड़ाकर वह घर से भाग गया और मध्यप्रदेश के भिंड भागने की फिराक में उदीमोड़ चौराहा पर खड़ा था।