रायबरेली। पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया। जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार (arrested) कर लिया। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश 10 दिन पहले शहर में महिला सब इंस्पेक्टर से हुई 5 लाख रुपये की लूट मामले में वांछित चल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक 30 मई को दिन-दहाड़े एक महिला सब इंस्पेक्टर से 5 लाख रुपये की लूट कर ली गई थी। जिसके बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह, शहर कोतवाल राघव कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई थी।
मुखबिर से सूचना मिली कि शहर कोतवाली के राजघाट के पास मोनू कुमार और काशी यहां पहुंचने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी की और इस घेराबंदी के दौरान मोनू ने पुलिस पर फायर कर दिया, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें उसके पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बदमाशों के पास से चार लाख बीस हजार नगद और 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए हैं। साथ ही एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। तीनों बदमाश बिहार प्रांत के रहने वाले हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।