Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

G-20 का गमला चुराने वाला गिरफ्तार, बरामद हुए चोरी फ्लावर पॉट

Arrested for stealing flower pot kept for G-20

Arrested for stealing flower pot kept for G-20

नई दिल्ली। G-20 सम्मेलन की तैयारी के लिए सड़क पर रखे गए गमले चुराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पकड़े गए शख्स का नाम मनमोहन है। उसके पास से कार और चोरी के गमले बरामद कर लिए गए हैं।

अब पुलिस उसके दूसरे साथी की पहचान करने के लिए मनमोहन से पूछताछ कर रही है। आरोपी मनमोहन गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके का रहने वाला है। जिस गाड़ी से गमले चुराए गए, उसकी नंबर प्लेट हरियाणा के हिसार की है। गाड़ी मनमोहन की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि मनमोहन और उसका एक साथी दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहे थे। दोनों ने ही खूबसूरत फूलों के गमलों को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली और गमले चोरी कर मौके से फरार हो गए। पूछताछ में सामने आया है कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि कोई उनकी करगुजरी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ था, जिसमें दो लोग गमले चुराते नजर आए थे। वीडियो में दिख रहा है कि दो लोगों ने गाड़ी को गमलों के पास रोकते हैं और कार में गमले रखकर फरार हो जाते हैं।

गमला चोरी की यह घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र की है। चोर एक काले रंग की लग्जरी कार में आए थे। उन्होंने सड़क की सजावट के लिए रखे गए फूलों के पास कार रोकी थी। गाड़ी के रुकते ही उसमें से दो लोग नीचे उतरे थे और एक-एक करके गमलों को कार की डिग्गी में रखना शुरू कर दिया था। करीब एक मिनट तक एक के बाद एक गमलों को कार में रखने के बाद दोनों डिग्गी बंद कर कार लेकर फरार हो गए थे।

होली का रंग हुआ फीका! LPG सिलेंडर के बढ़े दाम

दरअसल, सड़क किनारे यह फ्लॉवर पॉट G-20 मीट को लेकर शहर भर में किए जा रहे सौन्दर्यीकरण के तहत रखे गए थे। इसी क्रम में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर विदेशियों के स्वागत के लिए गमलों को रखा गया था। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद डीएलएफ फेज 3 की पुलिस ने गाड़ी के नंबरों के आधार पर जांच शुरू कर दी थी।

Exit mobile version