Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आखिरकार पकड़ा गया दिल्ली कैपिटल्स का गुनहगार, बीच सड़क पर किया था ये बड़ा कांड

Delhi Capitals

Delhi Capitals

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का गुनहगार आखिरकार पकड़ में आ ही गया। पुलिस ने बेंगलुरु में टीम के 2 गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल बीते दिनों बेंगलुरु से दिल्ली आने के बाद टीम के खिलाड़ियों को पता चला कि उनका काफी सामान गायब है। कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) सहित कई खिलाड़ियों के बल्ले, बैग, हेलमेट, पैड गायब हो गए थे। जिसकी कीमल लाखों में थी।

पुलिस ने 2 दिन पहले चोरी हुआ आधा सामान तो बरामद कर लिया था। जिसकी पुष्टि खुद कप्तान वॉर्नर ने की। अब इस कांड को अंजाम देने वाले चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने उनसे सब कुछ उगलवा लिया है। गिरफ्तार दोनों चोरों ने बताया कि रास्ते में कैसे चोरी की।

16 लाख का सामान बरामद

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चोरी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद कब्बन पार्क पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 16 लाख रुपये की कीमत वाले सामान बरामद किए, जिसमें 12 बल्ले शामिल थे।

मायावती ने बिहार सरकार को घेरा, कहा- आनंद मोहन की रिहाई दलित समुदाय का अपमान

वॉर्नर ने बरामद सामान की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि कुछ सामान अभी भी गायब है। पुलिस को जो सामान मिला, उसमें 12 बल्ले, 18 गेंद, चार जोड़ी ग्लव्स, 3 जोड़ी पैड्स, 2 थाई 2 थाई गार्ड, 2 हेलमेट और एक बैकपैक शामिल था।

होटल से एयरपोर्ट के बीच चोरी

आरोपियों की पहचान चेलुवाराजु नटराज और बी सुधांशु नायक के रूप में की गई। दोनों की उम्र 30 साल के करीब है। डीसीपी आर श्रीनिवास के अनुसार दोनों ने चोरी को अंजाम उस समय दिया, जब सामान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टीम होटल से एयरपोर्ट लेकर जाया जा रहा था। आरोपियों की योजना इसे बेचने की थी। चेलुवाराजु उस गाड़ी का ड्राइवर था, जबकि नायक कॉरियर बॉय था।

Exit mobile version