Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की बात कहने वाला गिरफ्तार

arrested

arrested

बरेली। जिले के फरीदपुर कस्बे से भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गर्दन काटने की कथित धमकी देने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। यह कार्वाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने पर की गई, जिसमें आरोपी कथित तौर पर शर्मा का गला काटने की बात कर रहा है।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति नुपूर शर्मा की गर्दन काटने की बात कहता दिखाई दे रहा है तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने एवं वर्ग विशेष के धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से वक्तव्य दे रहा है।

उन्होंने बताया कि तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेकर जांच कराई गई, तो यह प्रकरण बरेली जिले के थाना फरीदपुर से संबंधित पाया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में फरीदपुर थाना में मामला पंजीकृत कर नासिर नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।  उन्होंने बताया कि नासिर, फरीदपुर थाना के अंतर्गत कस्सावान कस्बे का रहने वाला है।  पुलिस के मुताबिक नासिर की फरीदपुर कस्बे में दर्जी की दुकान है।

Exit mobile version