Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान मंदिर में रोहित बनकर जुबेर ने की चोरी, पुलिस ने धर दबोचा

Arrested

arrested

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना प्रेमनगर स्थित बड़ाबाग हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में जुबैर नामक युवक अपना नाम रोहित बताकर बीती रात प्रवेश कर गया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार होने से मंदिर परिसर में काफी भीड़भाड़ थी। युवक ने बाकायदा वहां लोगों के बीच हनुमान चालीसा भी पढ़ा और मौका मिलते ही मंदिर के दानपात्र से कुछ धनराशि भी चोरी कर ली। पकड़े जाने पर उसने सही नाम नहीं बताया। जब उसका मोबाइल फोन चेक किया गया, तब असलियत खुल गई और उसे पुलिस के हवाले (Arrested) कर दिया गया।

उस समय मंदिर के बड़ा बाग में तमाम भक्तों का भंडारा चल रहा था। इसी बीच रोहित बनकर जुबैर नामक व्यक्ति भीड़ में शामिल हो गया। काफी देर तक उसने पूजा पाठ करने का नाटक किया। इस पर वहां मौजूद पुजारी को कुछ शक भी हुआ। युवक ने दानपात्र में हनुमान चालीसा की पुस्तिका ऊपर से फंसा दी, जिससे दानपात्र में रुपए अंदर नहीं जा पायें।

वह मंदिर की परिक्रमा लगाते हुए चुपचाप ऊपर से रुपए उठाकर अपनी जेब में रखता रहा। उसने मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर से भी कुछ पैसे उठाये। इस दौरान भीड़ ने उसे पैसे चुराते पकड़ लिया। सख्ती करने पर उसने कुछ नहीं बताया। तलाशी में मिले उसके मोबाइल फोन से उसका सही नाम पता चला।

पूछताछ में उसने बताया कि उसे दिल्ली जाने के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए मंदिर के दानपात्र से चोरी कर ली। तलाशी में उसके कब्जे से दानपात्र से चोरी किए 1792 रुपये भी बरामद हो गए। उसकी पहचान बरेली स्थित सिरौली मोहल्ला काजी टोला निवासी जुबैर के रूप में हुयी।

जानकारी मिलने पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची। प्रेमनगर थाना इंस्पेक्टर क्राइम मेहर सिंह ने बताया कि पुजारी कुलदीप मिश्रा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि पकड़े गए इस युवक ने मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Exit mobile version