Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा सांसद से 10 लाख की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Dr. Ramesh Chandra

Dr. Ramesh Chandra

भदोही। लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद्र (Dr. Ramesh Chandra) से दस लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी मिथिलेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त प्रणब तायल ने बताया कि मिथिलेश भदोही का ही रहने वाला है।

मिथिलेश ने ही अपने मोबाइल से सांसद ( Dr. Ramesh Chandra) को कॉल कर दस लाख की रंगदारी मांगी थी। आरोपी के खिलाफ धमकी देने का एक मामला पहले से दर्ज है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मिथिलेश ने सांसद डॉ. बिंदु को दो से तीन कॉल की थी और पैसा नहीं देने पर उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी मिथिलेश को दिल्ली ले आया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि यूपी के भदोही से भाजपा सांसद डॉ. रमेश चंद्र बिंद से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। सांसद के सरकारी मोबाइल पर फोन कर रंगदारी मांगी गई थी। नहीं देने पर सांसद व उनके बेटे का अपहरण कर हत्या की धमकी दी गई थी।

धमकी के बाद सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी। आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन भदोही में मिली। मंगलवार रात सांसद के सरकारी आवास पर मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई थी।

म्यूजिक कंपनी के सीईओ का अपहरण, शिंदे गुटे के विधायक के बेटे के खिलाफ FIR

पहली कॉल करीब एक मिनट 16 सेकंड की थी। इसमें फोन करने वाले ने उन्हें अपहरण की धमकी दी थी। साथ ही, अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद सांसद ने फोन काट दिया। धमकी देने वाले ने दोबारा फोन किया, पर सांसद ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद फिर से सांसद के मोबाइल पर फोन आया और करीब तीन मिनट तक बात हुई थी।

Exit mobile version