Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भागवत कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य को धमकी देने वाला गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

मथुरा। वृन्दावन के प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को पुलिस ने मंगलवार गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। कर्ज में डूबने की वजह से उसने एक करोड़ रुपये मांगे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने मंगलवार की शाम को पुलिस लाइन में वार्ता के दौरान बताया कि पांच अप्रैल को गौरी गोपाल आश्रम के कथा वाचक अनिल कुमार तिवारी (अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) से एक करोड़ रुपये मांगे थे। न देने पर उन्हें और परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी भरा पत्र आश्रम में डाला गया था। आरोपित को पकड़ने के लिये वृन्दावन पुलिस सर्विलांस टीम व सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को धर दबोचा।

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हरियाणा राज्य के फरीदाबाद निवासी सुरेश कुमार बताया है। उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि मेरे बच्चों की तबियत खराब हो गयी थी, तो मैंने कई लोगों से 1.5 लाख रुपये कर्जा ले लिया था। इसको लेकर घर में हुई कहासुनी के बाद वृन्दावन चला आया था।

प्रेम मन्दिर दर्शन के दौरान उसका पर्स गुम हो गया था तो मैं गोरी गौपाल आश्रम में रहने लगा। वहीं खाना पीना खाता था। 100 फुटा पुल के नीचे आराम कर लिया करता था। एक दिन मेरे मन में विचार आया कि महाराज अनिरुद्धाचार्य के पास बहुत सारा पैसा है क्यों न महाराज जी को धमकी देकर रुपये लिए जाए।

इसी के चलते मैंने एक पत्र लिखा और गोरी गोपाल आश्रम की पंडाल में कार्यालय के पास वाटर कूलर के ऊपर रख दिया था। एसएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version