लखनऊ। चिनहट थाना पुलिस ने बुधवार को एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसने भाजपा नेता को गोली मारने की धमकी दी थी। इसके बाद उसके खिलाफ मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी।
थाना प्रभारी चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को चिनहट के हरिहर नगर कामता के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मूलरूप से गोरखपुर के ग्राम जल्लाल निवासी राहुल मिश्रा उर्फ डीके के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को राजेश विश्वकर्मा ने अभियुक्त के खिलाफ एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। बताया कि अभियुक्त दिनेश चुनाव लड़ने को लेकर गाली-गलौज करता और गोली मारकर हत्या करने की धमकी देता है। इस मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।