Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गिरफ्तार गैंगस्टर पुलिस को पेशाब करने के बहाने चकमा देकर हुआ फरार

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी थाने की हवालात से गिरफ्तार गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर अपराधी हथकड़ी सहित रात में फरार हो गया।

इस मामले मे दो पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहाॅ अपराधी के फरार होने की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित हिस्ट्रीशीटर मोनू तोमर को ग्राम नवादा को गिरफ्तार किया था । मोनू तोमर बुधवार रात 12 से तीन बजे के बीच लघुशंका के बहाने थाना की हवालात से हथकड़ी सहित फरार हो गया। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस उसकी तलाश में रात से ही जुट गई।

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का निधन, राजनीति जगत में शोक की लहर

पुलिस ने नवादा गांव में मोनू के घर के आसपास दबिश दी । उसके बाद यमुना नदी के किनारे गांव दाउदपुर सब्दलपुर के बीहड़ में उसकी तलाश में कांबिग कर रही है। मोनू लवेदी थाने की टाॅपटेन सूची में भी है ।

वह हवालात से रस्सी काटकर भागा था । उसके ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं। इसके घर पर दबिश में हथकड़ी व रस्सी बरामद कर ली गई है।

Exit mobile version