आगरा। यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल में बम रखने की कॉल के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि, बम की खबर झूठी निकली है। तलाशी के बाद ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है। बम रखने की कॉल आते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया था। इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के बीच नोकझोक भी हुई थी।
दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये @cosadar द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है। #sp_protocol_bite@Uppolice pic.twitter.com/rE2IbJSMYl
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) March 4, 2021
जांच एजेंसियों को अंगुली पर नचाती है मोदी सरकार : राहुल गांधी
बताया जा रहा है कि किसी ने पुलिस को ताजमहल में बम होने की सूचना दी थी। तुरंत पुलिस के आला अधिकारी ताजमहल के बाहर पहुंच गए। ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए और पर्यटकों को बाहर निकाला । इसके बाद ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी ने सूचना दी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा, आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली गई।
आगरा के आईजी ने कहा कि बम की खबर झूठी निकली है, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी, आरोपी पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है।