Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ताजमहल में धमाके की धमकी देने वाला फिरोजाबाद से गिरफ्तार

arrested

arrested

आगरा। यूपी के आगरा में स्थित ताजमहल में बम रखने की कॉल के बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि, बम की खबर झूठी निकली है। तलाशी के बाद ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है। बम रखने की कॉल आते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया था। इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के बीच नोकझोक भी हुई थी।

जांच एजेंसियों को अंगुली पर नचाती है मोदी सरकार : राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि किसी ने पुलिस को ताजमहल में बम होने की सूचना दी थी। तुरंत पुलिस के आला अधिकारी ताजमहल के बाहर पहुंच गए। ताजमहल के दोनों गेट बंद किए गए और पर्यटकों को बाहर निकाला । इसके बाद ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी ने सूचना दी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा, आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली गई।

आगरा के आईजी ने कहा कि बम की खबर झूठी निकली है, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी, आरोपी पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है।

Exit mobile version