Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गिरफ्तार आतंकी शकील ने किया बड़ा खुलासा, ‘फ्रूट बम’ से धमाका करने की थी तैयारी

terrorist Shakeel

terrorist Shakeel

पिछले दिनों लखनऊ में पकड़े गए अल कायदा के आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान ATS के सामने के कई बड़े खुलासे हुए। आतंकियों ने महिला मानव बम बनाने से लेकर ‘फ्रूट बम तक कई चौकने वाले खुलासे किए। ATS को अभी और भी कई खुलसों की उम्मीद है, आपको बता दें, पकड़े गए आतंकियों को 29 जुलाई तक के लिए एटीएस को रिमांड मिली है।

अलकायदा के आतंकवादी मिनहाज और मसीरुद्दीन के साथी शकील ने एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। आतंकी शकील के मुताबिक, मिनहाज इन दिनों ‘फ्रूट बम’ बनाने की तैयारी में था, क्योंकि इसे किसी भी सार्वजनिक स्थल पर रखना काफी आसान है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी मिनहाज हैंड ग्रेट को फल में फिट करके कानपुर में धमाका करने की तैयारी में था। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के आसपास वारदात को अंजाम देने योजना बनाई जा रही थी। बता दें कि एटीएस ने मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद उसके तीन साथियों को भी पकड़ा है। इनमें अंसार गजवातुल हिंद का एरिया सब कमांडर शकील भी है।

दानिश कहते थे- ‘मेरी खींची तस्वीरों को इग्नोर नहीं कर सकता कोई, लोग भले मुझे न पहचानें’

मिनहाज फ्रूट बम के रूप में हैंड ग्रेनेड रखने की तैयारी में था। बस इसमें फर्क सिर्फ इतना था कि ग्रेनेड को फल के अंदर रखना था। ग्रेनेड विस्फोट से पहले जहां उसकी पिन निकाली जाती है, वहीं फ्रूट बम में दबाव पड़ते ही विस्फोट होने के तरीके पर काम चल रहा था। योजना के मुताबिक, फ्रूट बम को कहीं पर ले जाकर रखने से भीड़भाड़ वाले स्थान में जानवर के खाते ही विस्फोट होने से तमाम लोग हताहत होते। गौरतलब है कि पिछले साल बाबूपुरवा क्षेत्र में भी इसी तरह के बम का इस्तेमाल हुआ था। इसमें एक गाय घायल हो गई थी।

कस्टडी रिमांड के दौरान तीनों को मिन्हाज़ और मुशीर के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी. बता दें कि बीते रविवार को लखनऊ के काकोरी इलाके से मिन्हाज़ और मंडियाव इलाके से मुशीर को एटीएस ने एक ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्ज़े से प्रेशर कुकर बम, पिस्टल, चाकू, बारूद बरामद हुआ था। कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर एटीएस ने लखनऊ से शकील, मुस्तकीम और मुईद को गिरफ्तार किया था। इन तीनों पर संदिग्ध आतंकियों को असलहा, बारूद सप्लाई करने का आरोप है।

Exit mobile version