जौनपुर। मीरगंज थाना अंतर्गत एक शादी समारोह मे आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ तमंचा लहराते हुए डांस करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने के बाद मीरगंज पुलिस ने आरोपित युवक को रविवार को जरौना प्राथमिक पाठशाला के पास से तमंचा के साथ गिरफ्तार (arrested) करके जेल भेज दिया।
मीरगंज थाना के करियांव निवासी प्रांजल पुत्र हरिदास 12 मई को दोस्त की शादी में प्रयागराज जनपद के झारी गाँव गया था। जहां वह आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ डान्स करते समय अवैध तमंचा लहरा रहा था।
जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और 14 मई को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया, मीरगंज पुलिस हरकत में आ गयी।
15 मई को मीरगंज थानाध्यक्ष सुरेश सिंह उपनिरीक्षक जनार्दन यादव की टीम ने प्रांजल को जरौना प्राथमिक विद्यालय के पास से सुबह साढ़े पांच बजे गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उसके पास 315 बोर का देशी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
पकड़े गये युवक को जेल भेज दिया गया। सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने बताया कि आर्केस्ट्रा में तमंचे के साथ डांस करने वाले को तमंचा के साथ गिरफ्तार (Arrested) करके जेल भेज दिया गया है।