उप्र एसटीएफ ने मंगलवार को जाली नोटों की वीडियो और फोटो दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एसटीएफ को 13 हजार रुपये और तमंचा मय जिंदा कारतूस मिला है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) सत्यसेन यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने तरबगंज थाना क्षेत्र स्थित देवीबक्श सिंह इण्टर कॉलेज के पास से तीन शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम परसपुर निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह, अलोपुर निवासी लवकुश उर्फ टाइगर और टनटनवा निवासी प्रिंस तिवारी उर्फ पण्डित बताया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि यह लोग मोबाइल पर जाली नोट की फोटो व वीडियो दिखाकर असली मुद्रा के सापेक्ष तीन गुना जाली नोट देने का सौदा कर धोखाधड़ी करते हैं। जो भी एडवांस धन मिलता था उसे लेकर फरार हो जाते थे।
बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग के तीन सहयोगियों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई
इनके पास से बरामद रुपये के बारे में पूछने पर बताया कि छह दिसम्बर को बेस्ट प्राइस के पास से आकाश और उसके दोस्त से दो फोन व 15 हजार रुपये छीन लिए थे। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए तरबगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है।