Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लूट की योजना बना रहा शातिर तमंचा सहित गिरफ्तार

arrested

arrested

फर्रुखाबाद। कायमगंज पुलिस ने गुरुवार को डकैती की योजना बना रहे शातिर को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर की सूचना पर एसआई मदनलाल पिपिल ने हमराह फोर्स के साथ सीमावर्ती गांव पैथान रोड पर स्थित शराब ठेके के पास से घेराबंदी करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया।

मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति सिर पर भगवा रंग का गमछा बांधे हुए हैं और वह तमंचा लेकर वहां रुका हुआ है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उस व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया किंतु फिर भी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

जामा तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जितेंद्र सिंह(25)पुत्र रामसेवक निवासी गांव फरसोली थाना अलीगंज जनपद एटा बताया।

पुलिस ने उसका चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत चालान कर दिया।

Exit mobile version