देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस (Uttrakhand Congress) के वरिष्ठ नेता और चुनाव अभियान समिति के प्रमुख हरीश रावत (Harish Rawat) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भाजपा (BJP) की विजय का फार्मूला हमने कुमाऊं में ही ध्वस्त कर दिया है। सोमवार को हरीश रावत मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री रावत (Harish Rawat) ने कहा कि भाजपा में अंतर्कलह है। साढ़े तीन साल लगभग जिस व्यक्ति ने सरकार चलाई उसे अकारण ही हटा दिया है, यह इसी बात का संकेत है। उनको सम्मानूपर्वक ढंग से विदा करना चाहिए था। त्रिवेंद्र के साथ भी टिकट बंटवारे में नाइंसाफी हुई है। उन्होंने भाजपा के नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा ने मेरी संज्ञा कुत्ते से कर दी है और मेरा मानना है कि कुत्ता भैरव का रूप है, यदि मैं भैरव के रूप में सेवा कर रहा हूं तो इसमें बुरा क्या है?
मुख्यमंत्री के फेस पर हरीश रावत बोले- ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’
ईवीएम के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि यह मुद्दा उत्तर प्रदेश में उठ रहा है। मैंने अपने लोगों से कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की चर्चा चल रही है, हम लोगों को भी सावधान रहना चाहिए। हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि भाजपा अहंकार से भरी हुई है और अहंकारी का सिर नीचा होता है। राजनीति के अंदर राजनीति करनी चाहिए। कांग्रेस को सबक सिखाने की बात कहना अहंकार का प्रतीक है।
हरीश रावत का दावा- उत्तराखंड में बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार
हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि राजनीति में अहंकार नहीं चलता और जनता अहंकारी को सबक सिखाती है। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस आ रही है। यह मैंने पहले ही कह दिया था। मैंने 22 के करीब पदयात्रा की थी। इन पद यात्राओं में जनता को नजदीक से देखा था। मेरे पास 60 वर्षों का फीडबैक है।
मैंने देखा है कि लोग परिवर्तन चाह रहे हैं। लोग जिस ढंग से आश्वस्त कर रहे थे, वह इसी बात का संकेत है कि परिवर्तन होगा। उत्तराखंड की जनता कह रही थी कि तुम ठीक तरीके से लड़ो, शेष काम जनता करेगी। हरीश रावत ने पत्रकारों को कहा कि कांग्रेस की सरकार ठीक ढंग से बन रही है, इसमें कहीं किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
हरीश रावत के हाथ में ही होगी उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रचार की कमान
विधानसभा चुनाव में भाजपा और जनता के बीच में लड़ाई है। जनता ने परिवर्तन का मन बनाया है और कांग्रेस को जिस ढंग से भव्य स्वागत हुआ है वह इसी बात का प्रमाण है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का जो 60 पार का नारा था। वह उनके अहंकार का प्रतीक है, वही उनके ताबूत में आखिरी कील होगा। हरीश रावत ने कहा कि जनता अहंकारी को माफ नहीं करती।