Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीवी अभिनेत्री की मैनेजर से मारपीट, चार पर मुकदमा

Arshi Khan

Arshi Khan

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक टीवी अभिनेत्री (Arshi Khan ) की महिला मैनेजर के साथ हुई मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीवी शो बिग बॉस में भाग ले चुकी टीवी कलाकार अर्शी खान (Arshi Khan ) की महिला मैनेजर के साथ देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोन्दा में मारपीट की गई थी। महिला मैनेजर का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिये गये। घटना की जानकारी के बाद अर्शी खान हवाई जहाज से मुम्बई से गोरखपुर आयीं और इस मामले में सदर कोतवाली में जाकर जिम संचालक अभिषेक शर्मा, वीर यादव, विकास शाही और प्रियम शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बताया जाता है टीवी कलाकार की पीड़ित मैनेजर और देवरिया निवासी जिम संचालक अभिषेक शर्मा एक दूसरे को मुम्बई से जानते हैं। आरोप है कि आरोपी के पास महिला मैनेजर के कुछ वीडियो है, जिसको वह वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसी मामले को लेकर पीड़िता बातचीत के लिए देवरिया आई थी। जहां उसके साथ मारपीट की गई।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने गुरूवार की शाम यहां बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version