Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क सुरक्षा को लेकर हुई कला व निबंध प्रतियोगिता

road safety compition

road safety compition

लखनऊ। सड़क सुरक्षा को छात्र-छात्राओ को जागरूक करने के लिये मगंलवार को चिनहट के सिद्वान्त इंटर कालेज, विजिडम विद्यालय  व शक्ति विद्यापीठ इंटर कालेज में शताक्षी एजुकेशनल एवं डेवलपेंट सोसायटी ने निबंधन व कला प्रतियोगिता करायी।

जिसमें प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओ को संस्था की प्रबंधक रीना मिश्रा ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

शताक्षी एजुकेशनल एवं डेवलपमेंट सोसायटी की प्रबंधक रीना मिश्रा ने बताया मगंलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर छात्र-छात्राओ को जागरूक करने के लिये चिनहट के शक्ति विद्यापीठ इंटर कालेज में कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्रो के बीच रंगोली व निबंध प्रतियोगिता कराने के साथ ही सिद्वान्त इंटर कालेज, विजिडम विद्यालय में भी छात्रो के बीच निबंध व कला प्रतियोगिता करायी, दोनो ही कालेज में सड़क सुरक्षा को लेकर करायी गयी विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओ को प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार वितरित किए गे।

लखनऊ विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव मदद करेगी : डॉ. शर्मा

उक्त प्रतियोगिताएं सड़क सुरक्षा के स्लोगन व सड़क सुरक्षा के नियमों पर आधरित थी।जिससे छात्रो ने सड़क सुरक्षा के नियमो का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Exit mobile version