हिंदी सिनेमा से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai ) अब हमारे बीच नहीं रहे। नितिन ने बुधवार की सुबह आत्महत्या करके अपनी जान दे दी है। उनकी मौत की खबर सामने आते ही हर कोई हैरान है। सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है।
एन डी स्टूडियो में की खुदकुशी
नितिन देसाई (Nitin Desai ) कर्जत में अपने एन डी स्टूडियो में मृत पाए गए हैं। पुलिस ने अभी तक उनकी मौत के कारण के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट चुकी है।
PCS ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच शुरू, पति ने लगाएं थे ये गंभीर आरोप
नितिन देसाई (Nitin Desai ) ने लगान, हम दिल दे चुके सनम, मिशन कश्मीर, देवदास, खाकी, स्वदेस जैसी फिल्मों के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया था। उन्होंने सन् 2000 में हम दिल दे चुके सनम और 2003 में देवदास के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म हरिश्चंद्र फैक्ट्री के लिए बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के रूप में महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार’ जीता।
नितिन देसाई (Nitin Desai ) बॉलीवुड में आर्ट डायरेक्टर के तौर पर तो काम करते ही थे इसके अलावा वो मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव थे। नितिन देसाई मराठी फिल्मों का निर्देशन करने के अलावा वहां की फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया करते थे। यही नहीं उन्होंने कुछ फिल्मों में खुद भी अभिनय किया था। खास बात ये है कि नितिन देसाई को चार बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया।