रामानंद सागर के रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil ) ने शनिवार को श्री राम जन्म भूमि में रामलला के अस्थायी गर्भगृह में पहुंच कर हाजिरी लगाई । उन्होंने इस मौके पर भगवान का दर्शन पूजन किया और मन्दिर निर्माण कार्य को देखा।
अरुण गोविल (Arun Govil ) ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में श्री राम लला का मंदिर निर्माण एक दिव्य युग का शुभारंभ हैं।
उन्होंने कहा, हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं।