Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भूकंप से कांपा अरुणाचल प्रदेश, रिक्टर स्केल पर 3.4 रही तीव्रता

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में बुधवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप शाम करीब 4:10 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। वहीं, भूकंप की गहराई 12 किलोमीटर दर्ज की गई है। ईस्ट कामेंग की सीमा चीन के साथ सटी हुई है। हालांकि, अभी तक भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में अरुणाचल के कुछ हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरपूर्वी भारत भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र में आता है। यहां भूकंप के झटके बार-बार महसूस किए जाते हैं। इससे पहले 5 अक्टूबर को राज्य के पंगिन में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, 4 अक्टूबर को बसर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

यूपी के मदरसों में NCERT की किताबों से होगी पढ़ाई

राज्य में 2 अक्टूबर को भी 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की इन सभी घटनाओं में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी।

Exit mobile version