भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री और अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का शानदार गीत ‘चुम्मा जब दोगी’ आज डीआरजे रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है. अरविंद अकेला कल्लू और प्रियंका सिंह की आवाज में इस मस्ती भरे गीत को खूब पसंद किया जा रहा है.
इस गाने की खास बात यह है कि इसमें अरविन्द अकेला कल्लू और यामिनी सिंह के जलवे दर्शकों को हद से ज्यादा पसंद आ रहे हैं. इस गाने के संगीतकार ओम झा और गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी हैं. गाने को रिलीज होते ही कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिल चुके हैं. गाने में एक्ट्रेस यामिनी सिंह बेहद आकर्षक लग रही हैं.
आपको बता दें कि कल्लू की इस फिल्म को मुंबई, उत्तर प्रदेश और बिहार में बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. यह फिल्म 5 मार्च को मुंबई और गुजरात में रिलीज की गई थी जहां इसे जबरदस्त उत्साह के साथ देखा गया था और फिर 11 मार्च को उत्तर प्रदेश में और 12 मार्च से बिहार-झारखंड में रिलीज की गई. इस फिल्म को सेंसर से यू सर्टीफिकेट मिला हुआ है. हमेशा कुछ नया लेकर आने वाले डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री इस बार भी भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी और पारिवारिक फिल्म लेकर आए हैं. युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की दिल को छू लेने वाली भोजपुरी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ सभी को बहुत अच्छी लग रही है.
‘अनुपमां’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना पॉजिटिव, इंस्टा पर किया मजेदार पोस्ट
ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ की शूटिंग लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है. इस फिल्म का निर्माण निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है.
फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं. निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं.