Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया सोने की चेन बांटने का आरोप

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है ये साबित होता जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत से स्थिर सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि गाली-गलौज पार्टी के पास कोई विजन नहीं है। बेईमानी पर उतर आए हैं। खुलेआम पैसै बांटे गए। ऊपर से 10/10 हजार रुपए भेजे गए, लेकिन इनके नेताओं ने 9 हजार रख लिए। जनता में रोष है। जहां ये जा रहे हैं वहां इनसे सवाल किए जा रहे हैं।

पूर्व सीएम (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि कंबल, चादरें, साड़ी, जैकेट और जूते एक कॉलोनी में बांटी दूसरे में नहीं बांटी। खा गए। जनता सवाल कर रही है। इनके दफ्तर में जा रहे हैं। जो जाता है उसे दे देते हैं। उन्होंने कहा कि अब पता चला है कि सोने की चैन बंट रही है, वो भी खा गए। बीजेपी वाले बताए कि कहां गए?

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते रहे हैं। आप ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की। मामले की जांच भी हुई। चुनाव आयोग ने इसमें सच्चाई नहीं पाई। आयोग ने कहा है कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच की गई, जिसमें किसी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं मिला।

एकता के महाकुम्भ के साथ ही महाकुम्भ ने दिया वसुधैव कुटुंबकम का संदेश

चुनाव आयोग के मुताबिक, चादरें, जूते, चश्मे और जैकेट जैसी वस्तुओं के वितरण से संबंधित आरोपों में सच्चाई नहीं पाई गई। इन दावों को प्रमाणित करने के लिए कोई विश्वसनीय साक्ष्य, जैसे सचित्र प्रमाण या गवाही, प्रदान नहीं की गई है।

Exit mobile version