Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुछ दिनों में सिसोदिया के घर CBI की रेड होगी… अरविंद केजरीवाल ने फिर किया बड़ा दावा

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर से बड़ा दावा किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली सीएम आतिशी जो को गिरफ्तार किया जाएगा और आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के यहां रेड पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई की रेड होगी।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने आगे कहा कि बीजेपी दिल्ली में चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। सीएम ने इससे पहले कहा था कि मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में फंसा कर गिरफ्तार करने की प्लानिंग चल रही है। ये लोग महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। ये लोग फर्जी केस के जरिए आतिशी को गिरफ्तार कर सकते हैं।

इससे पहले भी किया था कुछ ऐसा ही दावा

हालांकि, ये दूसरा मौका है जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने कुछ इस तरह का दावा किया है। सीएम पहले भी आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई कार्रवाईयों और गिरफ्तारियों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। दिल्ली आबकारी मामले में सीएम समेत कई नेताओं को जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, अधिकतर नेताओं को अदालत से जमानत मिल चुकी है।

फर्जी वोटर लिस्ट के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा

दूसरी ओर से केजरीवाल ने फर्जी वोटर आईडी के मुद्दे को लेकर भी निशाना साधा। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सीईसी को साक्ष्य पेश करते हुए और मिलने के लिए समय मांगते हुए यह पत्र लिखा है।

दरअसल, फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है। बीजेपी ने कुछ तथ्यों के आधार पर दावा किया है कि राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने कुछ सीटों पर ऐसे लोगों के नाम को वोटर लिस्ट में शामिल कराया है जो कि दिल्ली के रहने वाले ही नहीं है। बीजेपी ने एक सवाल यह भी उठाया है कि दिल्ली में जब विधानसभा चुनाव होते हैं तभी वोटरों की संख्या क्यों बढ़ती है? अगर शहर के वोटर बढ़ रहे हैं तो फिर लोकसभा चुनाव में भी ऐसा दिखना चाहिए, लेकिन उस समय ऐसा कुछ नजर नहीं आता है।

Exit mobile version