Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केजरीवाल पर पदयात्रा में शख्स ने फेंका तरल पदार्थ, पुलिस ने युवक को पकड़ा

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान पानी फेंका गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मालवीय नगर इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर पानी फेंकने की कोशिश की। इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के जवानों ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का नाम अशोक झा बताया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर कथित तौर पर किसी लिक्विड छिड़कने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि लिक्विड छिड़कने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस इस घटना पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में जब एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कहां जाएगा?

बताया जाता है कि केजरीवाल एक घेरे के पीछे खड़े लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी हमलावर उनके पास आया और उन पर तरल पदार्थ छिड़क दिया। इसके बाद मौके पर अफरातफरी फैल गई। काफिले में मौजूद कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को दबोच कर उसे काबू में कर लिया।

इस दौरान AAP समर्थकों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। बाद में केजरीवाल और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अपना चेहरा पोंछते देखा गया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसी इलाके का रहने वाला है, जिसे स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया है।

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले के बारे में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता है। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज का दावा- जिंदा जलाने की कोशिश

घटना के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। उन पर स्पिरिट से हमला किया गया है। आरोपी के एक हाथ में स्पिरिट तो दूसरे हाथ में माचिस थी। हालांकि इन आरोपों की पुष्टि अभी दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं की गई है।

कहां-कहां हुआ केजरीवाल पर हमला

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा- भाजपा ने नांगलोई में उन पर हमला किया। छतरपुर में उन पर हमला हुआ। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने कानून व्यवस्था के मसले पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।

 

Exit mobile version