Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘… हिम्मत कैसे हो जाती है वोट मांगने की?’, अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे।

उन्होंने कहा कि 2041 का मास्टर प्लान अभी तक नोटिफाइ नहीं किया गया है। इससे विकास रूक गया है। 38 मिनट का भाषण दिया। इसमें 29 मिनट उन्हें गालियां दीं। आशा करते हैं कि अगली बार दिल्ली की सभा में वह बाकी मिनट पर मुद्दों पर बात करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली को साहिबाबाद से जोड़ने वाली RRTS का उद्घाटन हुआ। जनकपुरी से कृष्णा पार्क मेट्रो का उद्घाटन हुआ। रिठाला मेट्रो सोनीपत का शिलान्यास हुआ। दिल्ली वालों को शुभकामनाएं।

हमने दिल्ली की जनता के लिए काम किया

उन्होंने (Arvind Kejriwal)  कहा किआज के ये उद्घाटन दिखाते हैं कि आप केवल दिल्ली के लिए काम करती है।मैं, मनीष, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल भेजा गया। हमने अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा नहीं बनाया। अगर हम इसे दिल पर लेते तो ये उद्घाटन नहीं होते, लेकिन हमने दिल्ली की जनता के लिए काम किया। दिल्ली के विकास को पार्टी से ऊपर रखा है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा किआज का उद्घाटन दिखाता है कि हमने दिल्ली के लिए काम कराने के लिए पैर पकड़े। कभी-कभी संघर्ष भी करना पड़ा। हम लोगों के काम कराने के लिए कुछ भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 38 मिनट बोले, 29 मिनट दिल्ली के लोगों और हमें गाली दी। 2020 का में संकल्प पत्र लाया था। 2020 में पीएम मोदी ने जो वादे किए थे, वो कब पूरे होंगे। कहा था कि धारा 81 और 33 खत्म करेंगे, लेकिन अभी तक नहीं हुआ।

‘आप-दा’ वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद किएः PM मोदी

केजरीवाल ने कहा कि अगली बार जब भाषण देने आए तो इस विषय पर भी कुछ बोलें। दिल्ली के किसानों को दिल्ली देहात में जमीन दी गयी थी, लेकिन अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि DDA ने अभी तक अधिग्रहण की गई जमीन के बदले प्लाट नहीं दिए गए। 2041 मास्टर प्लान अभी तक नोटिफाई नहीं किया गया। लैंड पूलिंग पालिसी 2018 में घोषित हुई थी, लेकिन अभी तक इम्पलीमेंट नहीं की।

उन्होंने कहा कि काम नहीं किया, हिम्मत कैसे हो जाती है वोट मांगने की? काम बताओ। ये सारे काम आपको करने थे क्यों नहीं किये? सिर्फ केजरीवाल को गाली देते हो। प्रधानमंत्री झूठ बोल कर जाते हैं। दिल्ली देहात के लोग कहते हैं। सीवर साफ किये हैं और करेंगे।

Exit mobile version