Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सस्ती लोकप्रियता के लिए अरविंद केजरीवाल ने भंग की गोपनीयता : योगी

cm yogi

cm yogi

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक को लाइव करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि बैठक की गोपनीयता को भंग कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामयाबियों को छिपाने के लिए दूसरों पर निराधार आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। राजनीति का यह अभद्र और घटिया आचरण है।

लखनऊ पश्चिम से चार बार विधायक रहे सुरेश श्रीवास्तव का निधन, राजनाथ ने जताया दुख

वहीं, ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ को मई व जून माह के लिए प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के द्वारा भारत के 80 करोड़ लाभार्थी 5 किलो निःशुल्क खाद्यान्न से लाभान्वित होंगे।

बतादें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों की बैठक को लाइव करने पर दिल्ली सरकार की किरकिरी हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने बीच बैठक में अपनी आपत्ति जाहिर की है।

यूपी में लॉकडाउन के दिन हर गली और मोहल्ले में होगा सैनिटाइजेशन : टंडन

हालांकि दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सफाई में कहा गया है कि ‘हमें ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं कि हम मीटिंग को लाइव नहीं कर सकते हैं। यदि फिर भी इससे कोई समस्या आई हो तो हम इसके लिए खेद प्रकट करते हैं।’

Exit mobile version