Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मैंने कहा था जल्दी आऊंगा… ‘, तिहाड़ जेल से निकलकर बोले केजरीवाल

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी मामले में तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आखिर राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। सीएम जेल से बाहर आ गए हैं। केजरीवाल गाड़ी की सनरूफ खोलकर बाहर आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है। मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया।’ उन्होंने कहा, ‘आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं।’

जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

सीएम (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा, “आप सब लोगों को सुक्रिया, सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया। सुप्रीम कोर्ट के कारण आप के बीच में हूं”। सीएम ने कहा कि वो कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद दोपहर 1:00 बजे सीएम पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

देश के करोड़ लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा

उन्होंने (Arvind Kejriwal) आगे कहा, “सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं। देश के करोड़ लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा है। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया जिनकी वजह से आज मैं आपके बीच हूं। हम सबको मिलकर तानाशाही से देश को बचाना है। मैं तन मन धन से लड़ रहा हूं और तानाशाही से संघर्ष कर रहा हूं।”

जेल से बाहर निकलते ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का स्वागत उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किया। इसके अलावा हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी वहीं मौजूद रहे।

Exit mobile version