नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी की नेता आतिशी की गिरफ़्तारी की आशंका व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर सत्ता में आए तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
श्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को कोर्ट का समन मिलने पर ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैंने पहले कहा था कि वह अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे। वह अब ऐसा करने की योजना बना रहे हैं। पूर्णत: तानाशाही। पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में वह एक-एक करके ‘आप’ के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं। अगर मोदी जी दोबारा सत्ता में आए तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा आप महत्वपूर्ण नहीं है, अपने प्यारे देश को तानाशाही से बचाना महत्वपूर्ण है।’
उल्लेखनीय है कि मानहानि मामले में सुश्री आतिशी को अदालत से समन मिलने पर श्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उनकी गिरफ़्तारी की आशंका जताई है।