Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं तो ईमानदार कौन होगा : केजरीवाल

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को एक वर्चुअल प्रेस वार्ता के जरिए आशंका जाहिर की है कि सत्येंद्र जैन के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन सूत्रों ने उन्हें पहले बताया था कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होगी, उन्होंने ही अब बताया कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी फर्जी केस दर्ज हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal)ने कहा कि “आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों को जेल में डाल दो। मनीष सिसोदिया आजाद भारत के अब तक के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने का काम किया है। वह दिल्ली के 18 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों एवं अभिभावक से पूछना चाहते है कि क्या आपके शिक्षा मंत्री भ्रष्ट हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप लोग कितनी भी रेड डाल लो, हम काम करते रहेंगे।”

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बोले कि अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं तो पता नहीं ईमानदार कौन होगा। केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन का केस पहले से चल रहा है, अब फिर जांच कर रहे हैं।

‘हम सभी को एकसाथ गिरफ्तार करवा लें पीएम’

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि मेरी पीएम मोदी से हाथ जोड़कर विनती है कि वह दिल्ली के सभी विधायकों और मंत्रियों को एकसाथ गिरफ्तार करवाकर जांच करवा लें। क्योंकि ऐसे अलग-अलग गिरफ्तारी से देश का नुकसान होता है क्योंकि इससे विकास कार्यों में बाधा आती है। सत्येंद्र जैन कई मोहल्ला क्लीनिक बना रहे थे, पानी की सफाई पर काम कर रहे थे, अब सबका काम रुक गया।

घाटी में एक और टारगेट किलिंग, आतंकियों ने हिंदू बैंक मैनेजर को गोलियों से भूना

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये गिरफ्तारी क्यों हो रही है। कोई कहता है कि ऐसा हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से हो रहा है। कोई कहता है कि पंजाब चुनाव में AAP की जीत होने पर इस तरह बदला लिया जा रहा है।

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हमें गिरफ्तारी से डर नहीं लगता, लेकिन सबको एकसाथ गिरफ्तार करवा दें। वह बोले, ‘हम हर जगह मजाक में कहते हैं कि मोदीजी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं, आप सबको गिरफ्तार कर लीजिए, एकबार फिर ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर निकलेंगे।’

Exit mobile version