Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर केजरीवाल समेत कई नेता, हाई अलर्ट जारी

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए केजरीवाल समेत कई नेताओं को आतंकी टारगेट कर सकते हैं।

खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, इलेक्शन के वक्त कई नेता टारगेट पर हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि जनसभा में नेताओं की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं और अलर्ट के मुताबिक सुरक्षा को समय-समय पर रिव्यु किया जाता है।

एक ओर जहां दिल्ली में चुनाव है तो गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी चल रही हैं। इसको देखते हुए राजधानी में सुरक्षा कड़ी है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बलों की 60 से अधिक कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट

अधिकारी ने कहा कि साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों की तैनाती के अलावा, दिल्ली में ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी तथा व्यस्त इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी। अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। हर पुलिस अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देगा।

सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज FIR, केजरीवाल का BJP पर तीखा हमला

गणतंत्र दिवस और चुनावी प्रक्रिया के दौरान संभावित हिंसा या हथियारों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस स्थानीय मुखबिरों के साथ भी काम कर रही है। क्राइन ब्रांच हथियार आपूर्तिकर्ताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।

Exit mobile version