नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) से मुलाकात की। अपनी कैबिनेट के पूर्व साथी जैन से सीएम केजरीवाल की यह मुलाकात करीब एक साल बाद हुई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद एक साल न्यायिक हिरासत में रहे पूर्व मंत्री जैन को हाल ही में 6 सप्ताह की जमानत मिली है।
CM केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सत्येंद्र जैन से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। साथ ही जैन को हीरो और बहादुर आदमी बताया है।
फोगाट बहनों को सड़कों पर घसीटा, हिरासत में पहलवान, पुलिस ने उखाड़े तंबू
सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के बाद गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। इसके बाद जैन को डीडीयू अस्पताल से दिल्ली के ही एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। शुक्रवार को कोर्ट मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जैन को 42 दिन की जमानत दी थी।
42 दिन के लिए बाहर आएंगे सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain)
बता दें कि सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। तब से वह तिहाड़ जेल में बंद थे। उन्हें 360 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है।