Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘माता-पिता के साथ कर रहा हूं दिल्ली पुलिस का इंतजार…’, केजरीवाल ने पोस्ट की तस्वीर

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया पर माता-पिता के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि वह माता-पिता और पत्नी के साथ दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने (पुलिसवालों ने) नहीं बताया है कि वह आएंगे या नहीं।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा,’मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।’

दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम आज दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर उनके माता-पिता से पूछताछ करने के लिए 11।30 बजे जाने वाली थी। केजरीवाल के माता-पिता की तरफ से यह टाइम दिया गया था, लेकिन तय समय के कुछ देर पहले ही दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर आज पूछताछ से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनकी टीम केजरीवाल के माता-पिता से कब पूछताछ करेगी और आज टाइम देने के बाद भी पूछताछ क्यों नहीं की गई।

बता दें कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से कथित मारपीट के मामले में ये पूछताछ होनी है। पूछताछ के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना घटी सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर पर ही मौजूद थे। दरअसल, पुलिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है। सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही दावा कर दिया था कि दिल्ली पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कहा था,’दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।’

बहस के बाद मारपीट करने का लगा है आरोप

सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में बताया है कि जब वो 13 मई को सीएम हाउस गई थीं, तब अरविंद केजरीवाल के माता और पिता और सुनीता केजरीवाल ब्रेकफास्ट कर रहे थे। स्वाति ने तीनों को मॉर्निंग विश किया था और फिर डायनिंग हाल में आ गई थीं, जहां बहस के बाद उनके साथ मारपीट की गई। बता दें कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार फिलहाल 5 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं।

मालीवाल केस में केजरीवाल के माता-पिता से थोड़ी देर में होगी पूछताछ

एक दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी। केजरीवाल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और न्याय मिले। केजरीवाल ने कहा था, ‘मामला फिलहाल विचाराधीन है और मेरी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है। मुझे उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। न्याय मिलना चाहिए। मामले के दो वर्जन हैं। पुलिस को दोनों वर्जन की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।’

Exit mobile version