Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केजरीवाल सरलर अब चीफ सेक्रेटरी को बदलने की तैयारी, केंद्र से मांगी सहमति

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government)  सुप्रीम कोर्ट से मिली पावर के बाद एक्शन में नजर आ रही है। पहले सेवा सचिव आशीष मोरे को हटाकर के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा और अब दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी बदलने की तैयारी चल रही है। जल्द ही पीके गुप्ता दिल्ली के नए CS बन सकते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना के जरिए केंद्र से सहमति मांगी है। इसमें दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी के लिए पीके गुप्ता के नाम की सिफारिश की गई है। बता दें कि पीके गुप्ता 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं।

बता दें कि वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। नरेश कुमार 1987 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के अधिकारी हैं। नरेश कुमार इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव थे।

सेवा सचिव को भी बदलने की तैयारी में दिल्ली सरकार

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने बुधवार को सेवा सचिव आशीष मोरे को हटाकर एके सिंह को पद देने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना को प्रस्ताव भेजा था। सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसमें अधिकारियों ने सेवा सचिव को हटाए जाने पर किसी तरह की असहमति नहीं जताई। इसके बाद दिल्ली सरकार ने एके सिंह को नया सेवा सचिव बनाने का प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा।

डिप्टी सीएम बनने को तैयार हो गए डीके शिवकुमार, सोनिया गांधी का है बड़ा रोल

इस प्रस्ताव में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार की सलाह मानने के लिए बाध्य हैं। सेवा सचिव को हटाने के लिए दिल्ली सरकार कई बार प्रयास कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद सेवा विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने वर्तमान सेवा सचिव को हटाने का आदेश दिया लेकिन उन्हें पद से नहीं हटाया गय।

Exit mobile version