Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वोटर लिस्ट से BJP कटवा रही नाम, चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार चुनाव आयोग पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, हम आभारी हैं चुनाव आयोग ने एक शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय दिया। हमने इलेक्शन कमीशन के आगे तीन हजार पन्नों के सबूत रखे कि किस तरह भाजपा दिल्ली के मौजूदा लोगों के वोट कटवाने का षडयंत्र रच रही है और ये जो वोट कटवाये जा रहे हैं ये अधिकतर गरीब, एससी, दलित, झुग्गी में रहने वाले और पूर्वांचली लोगों के हैं।

उन्होंने (Arvind Kejriwal)  आगे कहा, चुनाव आयोग ने आज हमें आश्वासन दिया है कि अब बड़ी संख्या में वोट नहीं काटे जायेंगे। अगर काटे भी जायेंगे तो उससे पहले सभी पार्टियों के Agents के साथ उनकी जांच की जाएगी।

साथ ही कहा, आज EC ने बताया कि अब अगर एक आदमी 5 से ज़्यादा वोट कटवाने की Application देता है तो उसके ऊपर ख़ुद SDM को जांच-पड़ताल के लिए जाना होगा। फ़र्ज़ी Application देने वाले लोगों पर भी FIR दर्ज़ कराने पर विचार चुनाव आयोग कर रहा है।

AAP अकेले लड़ेगी दिल्ली चुनाव, केजरीवाल बोले- कांग्रेस संग गठबंधन की संभावना नहीं

केजरीवाल ने कहा, आप सोच सकते हैं कि एक वोट का मतलब क्या होता है। एक वोट बनने से वो इस देश का नागरिक बनाता है, जब आप इस तरह किसी वैलिड आदमी का वोट कटवाते हैं तो उसका नागरिकता और इस देश में रहने का अधिकार आप छीन रहे हैं। इसके अलावा वोट के आधार कई लाभ उसे मिल रहे हैं। वोट कटवाकर उस लाभ से आप उस व्यक्ति को वंचित कर रहे हैं।

Exit mobile version