नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सियासत चल रही है। केजरीवाल के आरोपी निजी सचिव विभव कुमार को देर रात कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली ने आज सड़क पर उतरकर पार्टी नेताओं संग विरोध- प्रदर्शन किया। आप के दफ्तर में पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया।
इसके बाद वह पार्टी नेताओं के साथ बीजेपी दफ्तर की तरफ रवाना हुए। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक सहित दिल्ली के तमाम मंत्री, विधायक और पार्षद भी मौजूद रहे।
दिल्ली पुलिस ने AAP कार्यालय के बाहर कहा कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और विरोध प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं है। वहीं, केजरीवाल और आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय जाने से रोक दिया। पुलिस की ओर जाने से रोका जिसके बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली पुलिस बैरिकेड्स के पास AAP के शीर्ष नेताओं के साथ बैठ गए। हालांकि बाद में वह आम आदमी पार्टी के मुख्यालय की तरफ वापस आ गए। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि हम 30 मिनट तक बैठेंगे, अगर बीजेपी ने हमें गिरफ्तार नहीं कराया तो यह उनकी हार होगी।
बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, आज AAP नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाएंगे केजरीवाल
मार्च से पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया, कल मेरे पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और अब कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार कर लेंगे, तो मैंने कहा कि आज हम सभी आ रहे हैं, कर लो किसको गिरफ्तार करना है। मैं जेल में 50 दिन रहा, गीता पढ़ी। कर लो गिरफ्तार हम आ रहे हैं। जहां तक जाने देंगे वहां तक हम जाएंगे, आधा घंटा सड़क पर बैठेंगे। अगर वो गिरफ्तार नहीं करते हैं तो ये उनकी हार होगी।