नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली जलबोर्ड घोटाले (Delhi Jalboard Scam) में आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने से इंकार कर दिया है। इस समन पर आम आदमी पार्टी ने सवाल किया कि जब कोर्ट से जमानत मिल चुकी है तो ईडी बार-बार समन क्यों भेज रही है? पार्टी ने कहा कि ईडी का समन गैरकानूनी है। इससे पहले कथित शराब नीति घोटाले में ईडी के भेजे कई समन पर वह पेश नहीं हुए थे।
दरअसल, कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) में ईडी अरविंद केजरीवाल को 9 बार समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए।
ऐसे में ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले यानी मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सोमवार को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन इस समन पर भी केजरीवाल ने पेश होने से इंकार कर दिया है।
इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर भी निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि भाजपा ईडी के पीछे छुपकर चुनाव क्यों लड़ना चाहती है।