नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया है कि केंद्र ने आज विधानसभा में पेश होने वाले दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगा दी है। वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्लीज बजट मत रोकिए। आप हम दिल्ली वालों से क्यों नाराज हैं? देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया हैं।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए।
वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने AAP सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों आवंटित की गई है। वहीं, AAP सरकार ने कहा है कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय का कहना है कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य विकास कार्यों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापनों पर खर्च क्यों किया जाता है। जब तक दिल्ली सरकार इस पर स्पष्टीकरण नहीं देती, तब तक गृह मंत्रालय की तरफ से अनुमोदन को पेंडिंग में रखा गया है।
आम आदमी पार्टी ने आरोपों को सिरे से नकारा
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे झूठ करार दिया। उनके अनुसार, पूरा बजट 78,800 करोड़ रुपये का है। इसमें से 22,000 करोड़ रुपये बुनियादी ढांचे पर खर्च किए जाने का प्रस्ताव है।
बिजली ऑफिस में लगाई थी लादेन की तस्वीर, अब नौकरी से बर्खास्त हुए SDO
वहीं, सिर्फ 550 करोड़ रुपये ही विज्ञापनों के लिए तय किया गया है। आप नेताओं के मुताबिक, विज्ञापन के लिए आवंटित राशि पिछले साल के बजट के बराबर ही है।