Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अरविंद केजरीवाल की डॉक्यूमेंट्री पर लगी, आप का दावा- बीजेपी ने रुकवाई स्क्रीनिंग

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनावी घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। यह डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल नाम से बनाई गई है। डॉक्यूमेंट्री निर्माता का दावा है कि दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी है, जिसके कारण इस पर रोक लगा दी गई है।

यह स्क्रीनिंग शनिवार को 12 बजे दिल्ली के प्यारेलाल भवन में होनी थी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भी इस स्क्रीनिंग में शामिल होना था। यह डॉक्यूमेंट्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप नेताओं के जेल जाने और फिर बाहर आने की कहानी को लेकर तैयार की गई है।

AAP का दावा- थिएटर मालिकों को धमकाया

इधर, पूरे मामले में आम आदमी पार्टी का कहना है कि स्क्रीनिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के थिएटर मालिकों को धमकाया गया है। आम आदमी पार्टी ने स्क्रीनिंग रोकने लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के कहने पर ही दिल्ली पुलिस ने स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी। आप का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री को हम किसी भी कीमत पर दिखाएंगे। बीजेपी इसे रोक नहीं पाएगी।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जेल जाने को लेकर बनी है डॉक्यूमेंट्री

मार्च 2024 में अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति मामले में घोटाले के एक आरोप में गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को इसके बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया था। जून 2024 में केजरीवाल इस मामले में जमानत पर बाहर निकले थे।

केजरीवाल के जेल जाने और फिर बाहर आने को लेकर यह डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है। चुनाव के समय इसे दिखाकर आप अपने समर्थकों को भी साधना चाहती है। केजरीवाल जिस मामले में जेल गए, उसी मामले में आप के 2 और बड़े नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल जा चुके हैं।

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया सोने की चेन बांटने का आरोप

वहीं इस मामले में न तो बीजेपी की तरफ से कोई बयान आया है और न ही दिल्ली पुलिस की तरफ से। दिल्ली में अभी आचार संहिता लागू है। राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है।

Exit mobile version