Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘इस बार कितने दिनों तक जेल में रखेंगे मुझे नहीं पता, लेकिन…’, सरेंडर से पहले केजरीवाल का भावुक संदेश

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) 2 जून को सरेंडर करने से पहले उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए 21 दिन की मिली मोहलत कल पूरी हो रही है। मैं परसों सरेंडर करूंगा और फिर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) चला जाऊंगा। केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस बार ये लोग मुझे कितने दिनों तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं।

मुझे झुकाने और चुप कराने की कोशिश की गई

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की। झुकाने और चुप कराने की कोशिश की गई, लेकिन ये लोग सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा​ कि जब मैं जेल में था तो मुझे प्रताड़ित किया गया। मेरी दवाइयां रोक दी गईं। जबकि पिछले 20 साल से मैं  शुगर (Diabetes) का मरीज हूं। 10 साल से मुझे इंसुलिन के इंजेक्शन लग रहे हैं, लेकिन इन्होंने जेल में इंजेक्शन रोक दिए थे।

जेल में मेरा 6 किलो कम हो गया वजन 

उन्होंने (CM Arvind Kejriwal) आगे कहा कि जेल में 50 दिन था और मेरा 6 किलो वजन कम हो गया। तिहाड़ से बाहर आने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है। डॉक्टर किसी बड़ी बीमारी का संदेह जता रहे हैं। कई टेस्ट कराने की जरूरत है। दिल्ली सीएम ने कहा कि हो सकता है कि इस बार ये लोग जेल में मुझे और प्रताड़ित कर सकते हैं, लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। मैं अंदर रहूं या बाहर, दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे।

2 जून को ही करना होगा केजरीवाल को सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका

मुख्यमंत्री (CM Arvind Kejriwal)  ने वादा किया कि जेल से बाहर आने के बाद महिलाओं को हजार रुपये देने की शुरुआत करूंगा। मैंने हमेशा आपका बेटा बनकर फर्ज निभाया हूं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप मेरे माता-पिता के लिए दुआ कीजिए, ताकि वे स्वस्थ रहे। मुश्किल वक्त में आप लोगों ने एकजुट होकर मेरा साथ दिया।

Exit mobile version