पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अरवल विधानसभा सीट पर सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर काल खंड ये प्रदेश दुनिया को नेतृत्व दिया है। यह भगवान विष्णु की धरती कहा जाता है। यहा की धरती से भगवान गौतम ब़ुद्ध ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया है।
लाइव: अरवल विधानसभा, बिहार में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ… https://t.co/FTjRXKmFGm
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 20, 2020
योगी ने कहा कि बिहार का यूपी से बहुत पुराना व गहरा नाता है। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की सेवा में अपने पूरे शासन को लगाया। उनकी सुविधाओं का ख्याल रखा है और बिहार की सीमा तक भिजवाया।
विपक्ष हमेशा विघटनकारी सोच से काम किया है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना से आगे बढ़ते रहे।
11 सीरीज के साथ एपिक लांच के बाद, बैलून एप्प करेगी 15 सीरीज और रिलीज़
योगी ने आतंकवाद पर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराया। पाकिस्तान को घर में घुसकर मारेंगे वाली बात कहकर खूब तालियां बटोरी। राष्ट्रवाद पर विस्तार से बातें रखीं। सीएम योगी ने कहा कि कोरोनाें के कारण गरीबों को मुफ्त राशन मिला है। इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना से लड़ने में पीएम मोदी के कार्याें की प्रशंसा की। कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है।