तिरुवनंतपुरम। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की में 8 दिसंबर को चुनाव हो रहे हैं। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार को पांच जिलों में सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। पहले घंटे में, तिरुवनंतपुरम में 6.81% मतदाताओं ने अपना वोट डाला। सुबह 8 बजे तक 1,93,411 लोगों ने मतदान किया है। 10 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।
एमएसपी को अनिवार्य बनाने का कानून लाए सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सुबह 7 बजे से, मतदान केंद्रों में अच्छी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं, जो COVID-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन भी करते नजर आ रहे हैं। मतदाता शारीरिक दूरी और मास्क पहने नजर आ रहे हैं। बूथ में प्रवेश करने और बाहर निकलने के दौरान मतदाता अपने हाथों को साफ करते हैं। बता दें कि कुल 11,225 मतदान केंद्र हैं और 88,26,620 मतदाता हैं, जिनमें 46,68,209 महिलाएं, 41,58,341 पुरुष और 70 ट्रांसजेंडर हैं। वहीं, चुनाव को सही ढंग से कराने के लिए 56,122 चुनाव अधिकारी भी ड्यूटी पर हैं।