Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोवंश की तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मची अफरा-तफरी

smuggling of cow

smuggling of cow

लखनऊ। बंथरा इलाके में शुक्रवार दोपहर एक किसान नेता ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ तस्कर सैकड़ों की संख्या में गोवंशों तस्करी करने जा रहे हैं। यह सूचना मिलते ही पुलिस में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन वहां मौजूद पुरुष व महिला उनके साथ मौजूद बच्चों को रोक लिया। बाद में पुलिस ने उनसे काफी देर पूछताछ की तो पता चला कि वह बंजारे हैं। वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जानवरों को लेकर जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर किसान नेता देवेंद्र तिवारी रामदासपुर की तरफ से गुजर रहे थे। तभी फतेहपुर-मोहान रोड पर कुछ बंजारे करीब एक सैकड़ा गाय, बछड़े सडक़ रास्ते से लेकर जा रहे थे। किसान नेता ने गौवंशो को ले जा रहे लोगों से पूछताछ की ।

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, दो जालसाज गिरफ्तार

मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग गोवंशों को तस्करी के लिए लेकर जा रहे हैं। यह सूचना पाते ही पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन पुलिस मौके पहुंची और गाय व बछड़े लेकर जा रहे महिला व पुरुष बंजारों को रोक लिया और उनसे काफी देर तक पूछताछ की। बाद में पुलिस ने  उन्हें छोड़ दिया गया।

उधर बंथरा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि उक्त बंजारे राजस्थान के हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे थे। बंजारे यहां रहकर दूध का कारोबार करते हैं। बाद में राजस्थान पुलिस संपर्क कर उनके गांव के प्रधान से सही जानकारी लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।

Exit mobile version