जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर सरकार पर नजरबंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ में कथित तौर पर मारे गए अतहर मुश्ताक के परिवार से मिलने की कोशिश की है। इसके बीच मुझे हमेशा की तरह घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसके बाद महबूबा ने कहा कि अतहर के पिता पर शव की मांग के लिए यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था।
विरोध-प्रदर्शन का अधिकार कहीं भी, कभी भी नहीं : सुप्रीम कोर्ट
Placed under house arrest as usual for trying to visit the family of Athar Mushtaq killed allegedly in a fake encounter. His father was booked under UAPA for demanding his dead body. This the normalcy GOI wants to showcase to the EU delegation visiting Kashmir. pic.twitter.com/xFkcqTGQyV
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 13, 2021
वहीं एक तस्वीर को साझा करते हुए महबूबा ने कहा कि कश्मीर में दमन का शासन है, जिसे मोदी सरकार देश के बाकी हिस्सों से छिपाना चाहती है। एक 16 साल का युवक मारा जाता है और परिवार को अंतिम संस्कार करने का अधिकार और मौका देने से इनकार कर दिया जाता है।