Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Asad Encounter: सीएम योगी ने की अफसरों की तारीफ, उमेश पाल की पत्नी ने भी जताई खुशी

CM Yogi

Yogi

लखनऊ। यूपी एसटीएफ (UP STF) की टीम ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder Case) के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) तथा उसके शूटर गुलाम (Gulam) को एनकाउंटर में मार गिराया। उमेश पाल मामले में पुलिस दोनों को लंबे समय से तलाश कर रही थी। दोनों के एनकाउंटर के बाद राज्य सरकार की ओर से एसटीएफ टीम को एनकाउंटर को लेकर बधाई दी गई। उमेश की पत्नी ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  का धन्यवाद।

लंबे समय से पुलिस की चंगुल से फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने अपनी प्रतिक्रिया में अधिकारियों की जमकर तारीफ की। साथ ही सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर एक अहम बैठक बुलाई है। उन्होंने UP एसटीएफ टीम के साथ-साथ डीजीपी, स्पेशल डीजी (कानून व्यवस्था) और पूरी टीम को बधाई दी। इस एनकाउंटर के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की ओर से जानकारी दी गई।

ढेर हुआ अतीक अहमद का बेटा असद, लोग बोले- ये है योगी का नया UP

एनकाउंटर की खबर आने के बाद हर ओर से प्रतिक्रिया आने का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उमेश और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

प्रयागराज में असद अहमद का एनकाउंटर किए जाने पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं एनकाउंटर के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। अब जाकर इंसाफ हुआ है। पुलिस ने हमारे साथ बहुत सहयोग किया।”

बेटे के एनकाउंटर होने पर फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद, कोर्ट में लगे योगी जिंदाबाद के नारे

एनकाउंटर पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “अभी मुझे एनकाउंटर को लेकर जानकारी मिली है, हालांकि एनकाउंटर कैसे हुआ और किन परिस्थितियों में हुआ। क्या उनके ऊपर फायरिंग हुई। इन सारे तथ्यों को उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस को सामने रखने चाहिए। इन सब के बाद ही पूरी प्रतिक्रिया देंगे।”

Exit mobile version