जोधपुरः रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम (Asaram) को राजस्थान हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर 6 माह की अंतरिम जमानत दे दी है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए आसाराम को अंतरिम जमानत दी।
फिलहाल आसाराम (Asaram) का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आसाराम (Asaram) ने खराब सेहत का हवाला देकर रेगुलर जमानत के लिए आवेदन किया गया था। वह यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
2013 में आसाराम (Asaram) को किया गया था गिरफ्तार
आसाराम (Asaram) अगस्त 2013 से एक स्कूल की लड़की से रेप के मामले में जेल में है। 16 साल की लड़की की शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। इसके दो महीने बाद आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर गुजरात के सूरत में उनके आश्रम में दो बहनों से रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया।
